बॉलीवुड: अभय देओल ने शेयर की बेडरूम से होश उड़ा देने वाली तस्वीरें, लिखा- 'काश मैं तुम्हारे साथ जाग पाता'

एक्टर अभय देओल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने बेडरूम से कई तस्वीरें शेयर की।

मुंबई, 28 मार्च (आईएएनएस)। एक्टर अभय देओल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने बेडरूम से कई तस्वीरें शेयर की।

अभय देओल की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ तस्वीरों में वह बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में अभय हल्के पीले कलर के सैंडो पहने हुए और कैमरे के लिए फनी एक्सप्रेशन देते हुए दिख रहे हैं।

तस्वीरों को शेयर करते हुए अभय ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "कुछ सुबह बस ऐसी ही होती हैं! काश मैं तुम्हारे साथ जाग पाता।"

कैप्शन में एक्टर ने 'नो फिल्टर', 'मॉर्निंग फेस', 'रॉ', 'नेचुरल' और 'हेयरी' जैसे हैशटैग का इस्तेमाल भी किया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर को अब से पहले 2023 में 'ट्रायल बाय फायर' सीरीज में देखा गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 March 2024 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story