छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए ट्रेन हादसे में 4 की मौत, ओडिशा के मुख्यमंत्री ने जताया दुख
नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी आमने-सामने से टकरा गई। इस दौरान पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 4 यात्रियों के मरने की खबर आई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस दुखद हादसे पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुख जताया।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बिलासपुर के पास हुए दुखद ट्रेन हादसे से बहुत दुख हुआ, जिसमें कई कीमती जानें चली गईं और कई लोग घायल हो गए। दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।"
सीएम माझी ने पोस्ट में आगे लिखा, "घायलों के जल्द ठीक होने और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रभावित परिवारों को हिम्मत मिले, इसके लिए प्रार्थना करता हूं।"
इस हादसे के बाद रेलवे की ओर से यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इस हादसे से जुड़ी सही जानकारी और घायलों की स्थिति जानने के लिए लोग हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। चंपा जंक्शन के लिए 808595652, रायगढ़ के लिए 975248560, और पेंड्रा रोड के लिए 8294730162 नंबर जारी किए गए हैं।
इसके अलावा, दुर्घटना स्थल पर भी दो हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं, जिन पर संपर्क करके तुरंत जानकारी ली जा सकती है। ये नंबर 9752485499 और 8602007202 हैं। रेलवे ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। साथ ही, यह भी कहा कि सभी हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेंगे ताकि यात्रियों के परिजन तुरंत जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी बिलासपुर जिलाधिकारी से बात कर घटना की जानकारी ली है। इस संबंध में उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, "बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है। बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी लेकर उन्हें हरसंभव सहायता और राहत कार्य संबंधित निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है। रेलवे और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रख रही है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Nov 2025 7:01 PM IST












