अपराध: झारखंड के चतरा में दो करोड़ रुपए मूल्य के अफीम और हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

झारखंड के चतरा में दो करोड़ रुपए मूल्य के अफीम और हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार
झारखंड के चतरा जिले की पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपए मूल्य के अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। चतरा के एसपी विकास पांडे ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में ये जानकारी दी।

रांची, 29 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के चतरा जिले की पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपए मूल्य के अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। चतरा के एसपी विकास पांडे ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में ये जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चतरा-हजारीबाग जिले के सीमा क्षेत्र पर बलबल में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान तस्कर ललन दांगी को 45 किलो प्रतिबंधित अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रूपए है।

ललन दांगी की निशानदेही पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेयटोला गांव निवासी राजेंद्र दांगी के घर छापेमारी कर पांच लाख रुपए की 25 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है।

इसके अलावा पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक कार और एक स्कूटी भी जब्त की है।

एसपी ने कहा कि चतरा जिले में नशे के सौदागरों का नेटवर्क तोड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 March 2024 7:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story