आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: नोएडा प्लॉट बेचने के नाम पर लोगों से करोड़ों की धोखधड़ी करने वाला गिरफ्तार
नोएडा, 30 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग और धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को प्लॉट दिलाने के नाम पर अब तक करोड़ों रुपए की चपत लगा चुका है। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। उस पर धोखाधड़ी और 420 के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक, नोएडा जैसे शहर में प्लॉट के नाम पर भोले-भाले लोग उसे लेने के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं। इसलिए, ऐसे शातिर ठग आसानी से लोगों से लाखों-करोड़ों ऐंठ कर गायब हो जाते हैं।
थाना फेज-3 नोएडा पुलिस ने धोखाधडी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना फेज-3 पुलिस के पास 20 फरवरी को एक पीड़ित ने शिकायत की थी कि उसके साथ प्लॉट दिलाने के नाम पर फुरकान नाम के व्यक्ति ने धोखाधड़ी की है और उससे लाखों रुपये ठग लिए हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 29 मार्च को अभियुक्त फुरकान को पूछताछ के दौरान पुलिस हिरासत में लिया गया था। जांच में पता चला की उसने जनता के लोगों के साथ प्लॉट देने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये की ठगी की है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फुरकान पर धोखाधड़ी और धारा 420 के तहत चार अलग-अलग मामले दर्ज हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 March 2024 6:30 PM IST