अपराध: मुजफ्फरनगर पंजाब से लाई जा रही शराब की खेप पकड़ी गई, दो आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की शहर कोतवाली थाना पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले दो अन्तर्राज्जीय शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 65 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, दो मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली कार जब्त की गई है।
आरोपी की पहचान विनय और अभय के रूप में हुई। दोनों आरोपी हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं। तस्कर पंजाब से शराब लाकर मुजफ्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचा करते थे।
पुलिस के अनुसार बुढाना रोड पर गांव मीरापुर बम्बा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक हुंडई आई-20 कार को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन, चालक ने कार को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। बाद में कार की तलाशी लेने पर 65 पेटी शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जाती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 April 2024 8:51 PM IST