राजनीति: मध्य प्रदेश में पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल
भोपाल, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं। दूसरी तरफ विंध्य क्षेत्र के पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कांग्रेस दफ्तर में आयोजित समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है, जिसने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश की जनता के हित के लिए आज लड़ाई लड़ने की जरूरत है और कांग्रेस के बैनर के साथ ही लड़ाई लड़ी जा सकती है।
जीतू पटवारी ने तिवारी को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि भाजपा जो भी बोलती है, केवल झूठ बोलती है। प्रदेश की बहनों को 1,000 और फिर 3,000 रुपए देने की बात की थी, लेकिन सरकार बहनों के साथ धोखा कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 April 2024 8:59 PM IST