अपराध: बाराबंकी दो ट्रकों की टक्कर में दो लोगों की जलने से मौत

बाराबंकी  दो ट्रकों की टक्कर में दो लोगों की जलने से मौत
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार देर रात देवा थाना के माती चौकी क्षेत्र के अंतर्गत किसान पथ पर जबरीकला गांव के पास दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसके बाद यह आग के गोले में तब्दील हो गईं। ट्रक में सवार ड्राइवर और उसका साथी जिंदा जल गए। वो इतने बुरी तरह से जल गए कि पुलिस इनकी शिनाख्त तक नहीं कर पाई है।

बाराबंकी, 2 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार देर रात देवा थाना के माती चौकी क्षेत्र के अंतर्गत किसान पथ पर जबरीकला गांव के पास दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसके बाद यह आग के गोले में तब्दील हो गईं। ट्रक में सवार ड्राइवर और उसका साथी जिंदा जल गए। वो इतने बुरी तरह से जल गए कि पुलिस इनकी शिनाख्त तक नहीं कर पाई है।

सोमवार देर रात दो ट्रकों की टक्कर हो गई, जिसमें से एक ट्रक गन्ना से लदा था तो दूसरा बर्तन से।

मौके पर मौजूद किसी राहगीर ने इस हादसे के बारे में पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने अविलंब अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी।

दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत से इस भयावह आग को काबू में किया, लेकिन पुलिस अभी तक इन शवों की शिनाख्त नहीं कर पाई है।

पुलिस के मुताबिक, जब तक इनकी शिनाख्त नहीं हो जाती, तब तक किसी भी नतीजे पर पहुंचना मुश्किल है।

यह मंजर इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोगों की रूह तक कांप गई। एक पल के लिए पुलिस के लिए भी स्थिति संभालना मुश्किल हो गया।

बड़ी ही सूझबूझ के साथ पुलिस और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम ने आग को काबू में किया।

हादसे की वजह से आधे घंटे तक सड़क जाम रही।

फिलहाल, घटनास्थल पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 April 2024 6:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story