लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे जेपी नड्डा

उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के दौरे में जेपी नड्डा गुरुवार को पिथौरागढ़ और विकासनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दौरे के दूसरे दिन, शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष हरिद्वार में एक रोड शो करेंगे और साधु-संतों से मुलाकात भी करेंगे।

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के दौरे में जेपी नड्डा गुरुवार को पिथौरागढ़ और विकासनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दौरे के दूसरे दिन, शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष हरिद्वार में एक रोड शो करेंगे और साधु-संतों से मुलाकात भी करेंगे।

इस दौरान वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार से उत्तराखंड के दो दिवसीय (4 और 5 अप्रैल) दौरे पर रहेंगे, जहां वह दो जनसभाओं, एक भव्य रोड शो तथा साधु-संतों के सान्निध्य के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक भी करेंगे।

नड्डा गुरुवार को दोपहर 12:25 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे देव सिंह मैदान, पहुंचकर दोपहर 12:40 बजे के लगभग विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद नड्डा 3:15 बजे के लगभग टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के विकासनगर में एक और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

शाम 5:30 बजे वे देहरादून में टिहरी गढ़वाल लोकसभा की कोर कमेटी की बैठक भी करेंगे। उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिद्वार में 10:50 बजे माया देवी मंदिर जाकर पूजा-अर्चन करेंगे। इसके ठीक पश्चात वह माया देवी मंदिर में ही साधु-संतों से मुलाकात करेंगे।

दोपहर 12:20 बजे नड्डा हरिद्वार में आर्यन नगर से लेकर ऋषिकुल ग्राउंड तक एक रोड शो करेंगे और इसके बाद 1:20 बजे के लगभग वह ऋषिकुल यूनिवर्सिटी में बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, शक्ति केंद्र संयोजक और प्रदेश पदाधिकारी सम्मेलन के अतिरिक्त पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों और प्रबंधन को लेकर चर्चा करेंगे।

--आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 April 2024 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story