लोकसभा चुनाव 2024: पहली बार गाजियाबाद में रोड शो कर रहे हैं पीएम मोदी, लोगों में जबरदस्त उत्साह
गाजियाबाद, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाजियाबाद में रोड शो के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पीएम मोदी पहली बार गाजियाबाद में रोड शो कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कई बार गाजियाबाद में जनसभाओं को संबोधित किया, बड़ी-बड़ी रैलियां की, लेकिन, अपने कार्यकाल में आज तक रोड शो नहीं किया था।
रोड शो के दौरान अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं। जहां पर गाजियाबाद में रहने वाले अलग-अलग राज्यों के लोग अपने-अपने ब्लॉक में अपने-अपने परिधानों में खड़े होकर प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन कर सकेंगे।
गाजियाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की तैयारी कुछ ऐसी है कि रोड शो का नजारा बिल्कुल ही अलग दिखाई देगा। रोड शो के दौरान उत्तराखंड, बंगाल, बिहार समेत अन्य राज्यों के ब्लॉक बनाए गए हैं, जहां पर कोशिश की जा रही है कि अन्य राज्यों के रहने वाले लोग जो गाजियाबाद में रहते हैं, वह अपने ब्लॉक में अपनी पारंपरिक वेशभूषा में मौजूद रहें।
इसके साथ-साथ दिव्यांगों के लिए भी अलग से ब्लॉक बनाया गया है ताकि उन्हें भीड़ में खड़े होकर प्रधानमंत्री मोदी को देखने में दिक्कत ना हो। इसके साथ-साथ विशेष तौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए भी एक ब्लॉक बनाया गया है, जहां पर लोग मौजूद रहेंगे।
अलग-अलग ब्लॉक बनाने का उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो जिस तरफ से गुजरे, वहां पर खड़े लोग अपनी वेशभूषा के चलते आसानी से पहचान में आएं और ये भी पता चले कि गाजियाबाद में अलग-अलग राज्यों के लोग कितनी एकजुटता के साथ रहते हैं।
इस रोड शो के जरिए प्रधानमंत्री मोदी लोगों तक यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि आगामी चुनाव में भी पूरे देश के साथ गाजियाबाद को भगवा रंग में रंग दिया जाए। प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के रथ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गाजियाबाद के भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग मौजूद रहेंगे। रोड शो को देखने के लिए गाजियाबाद के हर ब्लॉक और मंडल से लोगों की भीड़ जमा हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 1 लाख से ज्यादा लोग रोड शो में शामिल होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 April 2024 5:27 PM IST