लोकसभा चुनाव 2024: डबल इंजन की सरकार जनता की आशाओं और अपेक्षाओं पर कार्य कर रही है सीएम धामी

डबल इंजन की सरकार जनता की आशाओं और अपेक्षाओं पर कार्य कर रही है  सीएम धामी
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को सभी पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। वहीं, पांचों सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा लगातार चुनाव प्रचार कर रही है।

रुद्रप्रयाग, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को सभी पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। वहीं, पांचों सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा लगातार चुनाव प्रचार कर रही है।

शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए रुद्रप्रयाग के जखोली पहुंचे।

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का स्थापना दिवस है। आज के शुभ दिन जखोली में हो रही चुनावी सभा उत्सव के वातावरण से सराबोर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार जनता की आशाओं और अपेक्षाओं पर कार्य कर रही है और प्रधानमंत्री मोदी के मिशन और विजन को आगे बढ़ा रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा में कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश को आगे ले जाने का चुनाव है। निश्चित तौर पर अगले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में होने वाले कार्य सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करेंगे। प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और उनके नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की लोक निष्ठा पर पूरा भरोसा है।

जनसभा में मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में यूकेडी के रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष बुद्धि बल्लभ ममगाईं समेत उनकी पूरी टीम और कांग्रेस नेता नागेंद्र पंवार समेत कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि विजन मोदी से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के नेताओं और पदाधिकारियों का पार्टी में सम्मिलित होने का क्रम जारी है। मैं इन सभी मित्रों का हृदय से स्वागत करता हूं। हम सब मिलकर उन्नत गढ़वाल बनाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 April 2024 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story