राष्ट्रीय: उत्तराखंड भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने श्रीकोट में किया रोड शो, कहा - बहनें प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से हैं प्रभावित
श्रीनगर (उत्तराखंड), 6 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल से भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी शनिवार को श्रीनगर पहुंचे। चुनाव प्रचार के क्रम में उन्होंने श्रीनगर के श्रीकोट में एक रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए।
लोगों ने भाजपा प्रत्याशी बलूनी पर पुष्पवर्षा की। बलूनी ने जनता से अपने समर्थन में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा, "मातृशक्ति का उत्साह और अखंंड आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। प्रचार के दौरान जिन भी बहनों से संवाद हुआ, वे प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और उनके विजन से प्रभावित हैं। गढ़वाल का सबसे बड़ा नगर जो शिक्षा का भी सबसे बड़ा केंद्र है, यहां के प्रबुद्ध जनों का प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प बताता है कि भारतीय जनता पार्टी की गत 10 वर्षों की केंद्र सरकार ने जनता के मन में सम्मान और विश्वास भरा है।"
इस रोड शो में उत्तराखंड सरकार में मंत्री डॉ.धन सिंह रावत, रायपुर विधानसभा से विधायक उमेश शर्मा काऊ, जिला विधानसभा प्रभारी नरेंद्र टम्टा, समाजसेवी मोहन काला, जिला अध्यक्ष जितेंद्र धिरवान और जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत साथ थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 April 2024 10:24 PM IST