राष्ट्रीय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर पहुंचे, रोड शो किया
जबलपुर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज कर रहे हैं। वह रविवार की शाम जबलपुर पहुंच चुके हैं और यहां उन्होंने रोड शो किया। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा ने जोरदार तैयारी की है और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से डुमना विमानतल पर पहुंचे, जहां उनका भाजपा नेताओं ने आत्मीय स्वागत किया। प्रधानमंत्री का जबलपुर में रोड शो भगत सिंह चौक से शंकराचार्य चौक तक, लगभग डेढ़ किलोमीटर चला।
राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं और यहां चार चरणों में मतदान होना है। प्रचार अभियान धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है और रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा चुनाव के क्रम में पहला मध्य प्रदेश दौरा है।
भाजपा की ओर से आधिकारिक तौर पर बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जबलपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इस दौरान जबलपुर में रोड शो में शामिल होंगे। उनके इस दौरे को सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि जबलपुर वह जिला है, जो पूरे महाकौशल के साथ विंध्य तक अपना प्रभाव रखता है। साथ ही, आदिवासी वर्ग का भी इस इलाके से जुड़ाव है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 April 2024 6:59 PM IST