अपराध: देहरादून में धमाकों की आवाज से हड़कंप, जांच में जुटा पुलिस-प्रशासन

देहरादून में धमाकों की आवाज से हड़कंप, जांच में जुटा पुलिस-प्रशासन
देहरादून में सोमवार दोपहर लगभग 2 बजकर 10 मिनट के आसपास इतना जबरदस्त धमाका हुआ कि पूरे पछवादून की धरती कांप गई। धमाका इतना जोरदार रहा कि चारों तरफ लोग घरों से बाहर निकल गए। गनीमत है कि अभी तक कहीं से किसी के हताहत या जनहानि की कोई खबर नहीं है।

देहरादून, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। देहरादून में सोमवार दोपहर लगभग 2 बजकर 10 मिनट के आसपास इतना जबरदस्त धमाका हुआ कि पूरे पछवादून की धरती कांप गई। धमाका इतना जोरदार रहा कि चारों तरफ लोग घरों से बाहर निकल गए। गनीमत है कि अभी तक कहीं से किसी के हताहत या जनहानि की कोई खबर नहीं है।

बताया जा रहा है कि दिल-दहलाने वाले इस धमाके की गूंज सहसपुर, सेलाकुई से शिमला बाइपास रोड से लेकर प्रेमनगर आईएमए और एफआईआर वाले इलाके में सबसे ज्यादा महसूस किए गए। धमाका इतना जबरदस्त रहा कि देहरादून की हर थाना-चौकी की पुलिस अलर्ट हो गई।

आवाज की सूचना मिलते ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह खुद अलर्ट मोड में आकर चारों तरफ से सूचना एकत्र कर रहे हैं। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक धमाका हवा में होना बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी भी स्पष्ट पुष्टि नहीं है। लेकिन, पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जांच पड़ताल कर रहा है।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने आम जनमानस से अपील की है कि ऐसी किसी भी गुमराह होने वाली सूचना और खबरों से बचे। इस धमाके के बारे में सूचना की तत्काल जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन से साझा करें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 April 2024 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story