लोकसभा चुनाव 2024: बूथ अध्यक्ष ही भाजपा की जीत की गारंटी धर्मपाल
लखनऊ, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने सोमवार को बुलन्दशहर में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष ही भाजपा की जीत की गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण तथा कार्यकर्ताओं के परिश्रम से कमल निशान उन्नति, सुरक्षा व समृद्धि की पहचान बना। देश व प्रदेश का वातावरण भाजपा के अनुकूल है। हमें लोगों को पोलिंग बूथों तक पहुंचाना है तथा बूथ पर डटे रहना है।
बैठक में सिटिंग प्लान के साथ गौतमबुद्धनगर लोकसभा की सिकंदराबाद विधानसभा के बूथ अध्यक्ष सम्मिलित रहे। धर्मपाल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक व सामरिक उन्नति के साथ देश में सबका विकास हो रहा है। बूथ की मजबूत ईकाई से ही बूथ विजय संभव है। बूथ की मजबूती के लिए बूथ के मतदाताओं तथा लाभार्थियों के साथ नियमित सम्पर्क तथा मोदी सरकार व योगी सरकार की नीतियों व योजनाओं के साथ संवाद आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि बैठकों के दौरान सभी सदस्यों का घर से टिफिन लाकर साथ बैठकर भोजन करने से परिवार के रूप में काम करने का संस्कार विकसित होता है, जो कार्य को सहज, सरल तथा सफल बनाता है। बूथ अध्यक्षों की बैठक में सिटिंग प्लान का नया प्रयोग किया गया है जो बैठक के वातावरण को बूथ केंद्रित करता है। अबकी बार 400 पार का लक्ष्य हम सभी को दिया गया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 April 2024 6:51 PM IST