लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, कांग्रेस और अखिलेश यादव की शिकायत की
नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस और अखिलेश यादव पर चुनाव से जुड़े कानूनों का उल्लंघन और भारत विरोधी टिप्पणियां करने का आरोप लगाया।
भाजपा ने कांग्रेस पर आरएसएस के नाम पर एक फर्जी संगठन बनाकर भाजपा के बारे में नकारात्मक बातें फैलाने का भी आरोप लगाया। भाजपा ने चुनाव आयोग से इन मामलों का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।
चुनाव आयोग से मुलाकात करने के बाद भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कांग्रेस के सेवा दल द्वारा आरएसएस के नाम से एक फर्जी संगठन बनाया गया था, जिस संस्था को रजिस्ट्रार, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। लेकिन, अब चुनाव के समय यह संस्था फिर से सक्रिय हो गई है और यह भाजपा के बारे में कई तरह की नकारात्मक बातें फैला रही है।
उन्होंने कहा कि यह संस्था भ्रम पैदा कर रही है और चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। भाजपा ने मुख्तार अंसारी की मृत्यु के मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन और भारत विरोधी टिप्पणी बताते हुए चुनाव आयोग से उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।
अरुण सिंह ने आरोप लगाया कि इस तरह की भ्रामक बातें फैलाई जा रही है कि भारत सरकार द्वारा विदेशों में हत्याएं करवाई जा रही है।
चुनाव आयोग के बाहर टीएमसी नेताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि देश की जनता यह जानती है कि यह प्रदर्शन लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं बल्कि शाहजहां शेख को बचाने के लिए किया गया है। चुनाव आयोग से मुलाकात के दौरान भाजपा नेता ओम पाठक और संजय मयूख भी अरुण सिंह के साथ मौजूद रहे।
--आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 April 2024 8:08 PM IST