लोकसभा चुनाव 2024: सपा-कांग्रेस गठबंधन की जमानत होगी जब्त केशव मौर्य

सपा-कांग्रेस गठबंधन की जमानत होगी जब्त  केशव मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को गोंडा और बस्ती में लोकसभा वालंटियर्स सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन की जमानत जब्त होने जा रही है। यूपी की जनता सपा सरकार की गुंडई और अपराधीकरण को भूली नहीं है। अब अखिलेश यादव दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। इस बार तो वे जीरो पर आउट होने वाले हैं।

गोंडा, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को गोंडा और बस्ती में लोकसभा वालंटियर्स सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन की जमानत जब्त होने जा रही है। यूपी की जनता सपा सरकार की गुंडई और अपराधीकरण को भूली नहीं है। अब अखिलेश यादव दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। इस बार तो वे जीरो पर आउट होने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का वादा किया है। भ्रष्टाचार करने वालों के घरों पर छापे पड़ रहे हैं, तो वह चिल्लाते हैं। 10 साल तो अभी लोगों ने ट्रेलर देखा है। 4 जून के बाद विपक्षी दल के लोग पिक्चर देखेंगे। जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, उन पर कठोर कार्रवाई होगी। भ्रष्टाचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बहुत गंभीर तनाव में हैं, वह चुनाव हार रहे हैं। सपा का खाता खुलने वाला नहीं है, उनका वर्तमान भी अंधकार में है और भविष्य भी अंधकार में है। उनके गुंडे जो बड़े-बड़े अपराधी हैं, वो जेल जा चुके हैं। जब देश में राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी, संसद में खड़े होकर के यह लोग कहते थे कि हम दिल्ली से अगर 1 रुपए भेजते हैं तो जनता के पास 15 पैसा पहुंचता है। मोदी सरकार में पैसा सीधा जनता के खाते में पहुंचता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 April 2024 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story