लोकसभा चुनाव 2024: अकाली दल प्रमुख के खिलाफ आप ने दर्ज कराई शिकायत
चंडीगढ़, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर बादल के खिलाफ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के पास शिकायत दर्ज कराई। शिकायत चुनाव प्रचार के संबंध में निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर की गई है।
राज्य वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने ये शिकायत दर्ज कराई है। भारतीय निर्वाचन आयोग और मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा, "सुखबीर बादल ने अपने चुनावी अभियान 'पंजाब बचाओ यात्रा' के दौरान अपने अभियान के लिए एक बच्चे का इस्तेमाल किया।"
पत्र के अनुसार, 6 अप्रैल को सुखबीर बादल ने रायकोट में अपनी 'पंजाब बचाओ यात्रा' के दौरान एक बच्चे से 'शिरोमणि अकाली दल' जिंदाबाद' और अकाली दल को वोट दें के नारे लगवाकर चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया। पार्टी ने घटना का वीडियो सबूत भी सौंपा है।
पत्र में कहा गया है कि अकाली दल और बादल की यह गतिविधि चेतन रामलाल भुटाडा बनाम महाराष्ट्र और अन्य मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले का भी उल्लंघन है। इसमें कहा गया था कि राजनीतिक दल चुनाव संबंधी गतिविधियों में नाबालिग बच्चों की भागीदारी की इजाजत न दें।
लेकिन सुखबीर बादल ने न केवल चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन किया, बल्कि उस कानून का भी उल्लंघन किया जो राजनीतिक गतिविधियों के लिए बच्चों का उपयोग करने पर रोक लगाता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 April 2024 6:37 PM IST