अपराध: ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में लगी भीषण आग, कई बाइक जलकर राख
ग्रेटर नोएडा, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना कासना में मंगलवार को भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि आग के चलते थाने के अंदर खड़ी कई बाइक और अन्य सामान जलकर राख हो गए हैं। भीषण आग के चलते फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
जानकारी के मुताबिक कासना कोतवाली के सामने ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई थी। जिसके बाद उसकी चपेट में आकर कई वाहन जल गए। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी हुई है।
कासना कोतवाली गेट के सामने पोल पर एक ट्रांसफॉर्मर लगा है। मंगलवार दोपहर ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई। वहां खड़ी दर्जनों बाइक आग की चपेट में आ गई। जिसके बाद आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इसके बाद कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना दमकल की टीम को दी।
सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि कासना कोतवाली के बराबर लगी आग से एसएचओ का ऑफिस भी जल गया। आग की चपेट में आने से पहले कोतवाली प्रभारी को पूरी तरह से खाली कर दिया गया था। ऑफिस में रखे सभी दस्तावेज हटाकर दूसरे कमरे में रखवाए गए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 April 2024 7:49 PM IST