अंतरराष्ट्रीय: चीन बौद्धिक संपदा आवेदनों का सबसे बड़ा स्रोत है डब्ल्यूआईपीओ महानिदेशक
बीजिंग, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन अब दुनिया में सभी प्रकार के बौद्धिक संपदा अधिकारों के लिए सबसे अधिक आवेदन करने वाला देश बन गया है। विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) के महानिदेशक तारेन थांग ने हाल ही में चाइना डेली वेबसाइट को दिए एक विशेष साक्षात्कार में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि चीन न केवल पेटेंट, ट्रेडमार्क, डिज़ाइन आदि क्षेत्रों में अग्रणी है, बल्कि भौगोलिक संकेतों के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट है। चीन के आवेदनों की संख्या दुनिया में पहले स्थान पर है।
तारेन थांग ने बल देते हुए कहा कि पिछले 50 वर्षों में, चीन के बौद्धिक संपदा पारिस्थितिकी तंत्र ने महत्वपूर्ण वृद्धि और परिपक्वता दिखाई है, जो धीरे-धीरे अपने प्रारंभिक बुनियादी चरण से अपनी वर्तमान अत्यधिक परिपक्व स्थिति तक विकसित हो रही है।
उनके विचार में बौद्धिक संपदा के विकास में चीन की उपलब्धियां आकस्मिक या संयोग से नहीं हैं, बल्कि क्रमिक सरकारों द्वारा बौद्धिक संपदा को दिए गए महान महत्व के कारण हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 April 2024 8:24 PM IST