अपराध: इंदौर में आपराधिक घटनाओं के विरोध में बजरंग दल ने परदेशीपुरा थाना घेरा
इंदौर, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है। इन घटनाओं के विरोध में बजरंग दल के नेतृत्व में लोगों ने परदेशीपुरा थाने का घेराव किया।
बताया गया है कि परदेशीपुरा की लाल गली में बढ़ती नशाखोरी, चाकूबाजी एवं छेड़छाड़ की घटनाओं के विरोध में बजरंग दल के नेतृत्व में क्षेत्रीय रहवासी संघ से जुड़े सैकड़ों लोग परदेसीपुरा थाने पहुंचे और घेराव किया।
आपराधिक घटनाओं के विरोध में सड़क पर उतरे लोगों ने परदेशीपुरा थाने के प्रभारी को निलंबित करने की मांग की। साथ ही, उनकी मांग थी कि घटनाओं में जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हो और उनके मकान तोड़े जाएं।
प्रदर्शन करने वालों से इंदौर जोन दो के डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने ज्ञापन लिया। प्रदर्शन में विभाग मंत्री यश बचानी, विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 April 2024 11:16 PM IST