लोकसभा चुनाव 2024: मध्य प्रदेश में नेताओं के परिवार ने संभाली प्रचार की कमान

मध्य प्रदेश में नेताओं के परिवार ने संभाली प्रचार की कमान
मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार का पारा धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। प्रचार में बड़े नेताओं के परिवार भी मैदान में कूद गए हैं। सिंधिया राजघराना गुना में सक्रिय नजर आ रहा है, वहीं राजगढ़ में दिग्विजय सिंह, छिंदवाड़ा में कमलनाथ और विदिशा में शिवराज सिंह चौहान का परिवार घर-घर दस्तक दे रहा है।

भोपाल, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार का पारा धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। प्रचार में बड़े नेताओं के परिवार भी मैदान में कूद गए हैं। सिंधिया राजघराना गुना में सक्रिय नजर आ रहा है, वहीं राजगढ़ में दिग्विजय सिंह, छिंदवाड़ा में कमलनाथ और विदिशा में शिवराज सिंह चौहान का परिवार घर-घर दस्तक दे रहा है।

राज्य में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं और चार चरणों में मतदान होना है।

बैतूल में एक उम्मीदवार के निधन के चलते चुनाव को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। राज्य की सबसे हॉट सीटों में छिंदवाड़ा, गुना, विदिशा और राजगढ़ शामिल है। इन सीटों पर रोचक मुकाबले हैं तो वहीं उम्मीदवारों के समर्थकों के अलावा परिवारों ने भी पूरी ताकत झोंक दी है।

सबसे पहले बात करते हैं गुना संसदीय क्षेत्र की, जहां भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह यादव से है। सिंधिया पिछला चुनाव कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर लड़े थे और उनके हिस्से में हार आई थी। इस बार के चुनाव में सिंधिया भाजपा के उम्मीदवार हैं। सिंधिया के साथ उनका पूरा परिवार -- पत्नी प्रियदर्शनी राजे और पुत्र महा आर्यमन चुनाव की कमान संभाले हुए हैं।

इसी तरह कांग्रेस के कब्जे वाली एकमात्र सीट छिंदवाड़ा में नकुलनाथ के मुकाबले भाजपा के विवेक बंटी साहू हैं। कमलनाथ का परिवार इस चुनाव में अपना पूरा दमखम लगाए हुए है। कमलनाथ जहां जनता के बीच पहुंच कर भावनात्मक अपील कर रहे हैं, वहीं नकुलनाथ रिश्तों की दुहाई दे रहे हैं।

इतना ही नहीं प्रिया नाथ की अपील 45 साल के रिश्तों को 45 दिन प्रभावित नहीं कर सकती चर्चाओं मे है। राजगढ़ में तो कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थन में तीन पीढ़ियां प्रचार के लिए मैदान में हैं।

एक तरफ जहां दिग्विजय सिंह खुद मोर्चा संभाले हैं तो उनकी पत्नी अमृता सिंह भी गांव-गांव पहुंच रही हैं। इतना ही नहीं दिग्विजय के पुत्र और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह लोगों के बीच सक्रिय हैं। इतना ही नहीं, जयवर्धन सिंह के पुत्र, जो महज अभी 10-12 साल के हैं, वो भी मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपने दादा के लिए वोट मांग रहे हैं।

हॉट सीटों में शामिल विदिशा संसदीय क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। चुनाव प्रचार में पूर्व मुख्यमंत्री का साथ निभा रही हैं धर्मपत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय। राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से इन चार सीटों पर हर किसी की नजर है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 April 2024 6:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story