लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस और राजद के नेता तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं अमित शाह

कांग्रेस और राजद के नेता तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं  अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बिहार के गया से चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत की। लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी पहली सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला।

गया, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बिहार के गया से चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत की। लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी पहली सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला।

गया जिले के गुरारू में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ लाने की बात करती है। कांग्रेस और राजद तुष्टिकरण की राजनीति करती है। उन्होंने लोगों से पूछा कि तीन तलाक बंद होना चाहिए या नहीं, समान नागरिक संहिता आना चाहिए या नहीं। उन्होंने दक्षिण और उत्तर भारत के बीच राजनीतिक खाई को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके सहयोगी देश बांटने की बात करते हैं, लेकिन सोनिया गांधी चुप रहती हैं।

उन्होंने कहा कि राजद नेताओं द्वारा रामचरितमानस का अपमान किया जाता है। कांग्रेस और राजद देश को एक नहीं कर सकते, ये भ्रष्टाचार ही कर सकते हैं। 23 साल से मोदी सीएम और पीएम हैं लेकिन चार आने का भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा।

उन्होंने लोगों से तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में एक सीट बच गई थी, इस चुनाव में बिहार की 40 में से 40 सीटें जीतकर मोदी जी को 400 पार कराइए।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब हमारे अर्थतंत्र को संसार में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाना है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है, चंद्रयान, मंगल यान और आदित्य मिशन तीनों की सफलता दर्ज करना। कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट और पूरे वामपंथी उग्रवादी क्षेत्र से वामपंथी उग्रवाद का सफाया कर देना।

अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस ने 75 सालों से राम मंदिर निर्माण को लटकाकर रखा था। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया और अब भव्य राम मंदिर बनकर तैयार भी हो गया। 17 अप्रैल को रामलला अपने भव्य मंदिर में पहली बार अपना जन्मदिन मनाएंगे।

उन्होंने कहा कि सालों बाद कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम सिर्फ नरेंद्र मोदी ने किया। लालू यादव सत्ता में आए-गए मगर कर्पूरी ठाकुर का उन्होंने कभी सम्मान नहीं किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 April 2024 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story