लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस का घोषणापत्र लिखित रूप से दी हुई 'गारंटी' मोहन प्रकाश

कांग्रेस के महासचिव और बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश ने बुधवार को कहा कि पिछले 10 सालों में समाज के हर तबके के साथ जो अन्याय होता रहा है उससे देश को मुक्ति दिलाना कांग्रेस की जिम्मेवारी है। उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को पार्टी की लिखित रूप से दी हुई 'गारंटी' बताया।

पटना, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस के महासचिव और बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश ने बुधवार को कहा कि पिछले 10 सालों में समाज के हर तबके के साथ जो अन्याय होता रहा है उससे देश को मुक्ति दिलाना कांग्रेस की जिम्मेवारी है। उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को पार्टी की लिखित रूप से दी हुई 'गारंटी' बताया।

पटना में बुधवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रकाश ने कहा कि युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय एवं हर न्याय के तहत दी जाने वाली पांच-पांच गारंटी कांग्रेस के मेनिफेस्टो की आत्मा है।

कांग्रेस के घोषणापत्र की मूल भावना से मीडिया को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी लिखित रूप से दी हुई गारंटी है, जबकि मोदी की गारंटी हवा हवाई है। उन्होंने पूछा कि अगर भाजपा मोदी के अलावा किसी और को प्रधानमंत्री के रूप में चुनती है तो मोदी की गारंटी का क्या होगा।

बिहार प्रभारी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को छलावा करार दिया एवं धंधा देकर चंदा वसूलने का जरिया बताया। इसके अलावा उन्होंने अग्निपथ योजना को देश के नौजवानों के साथ क्रूर मजाक बताया।

प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कांग्रेस के न्याय पत्र को देश के सर्वांगीण विकास के लिए राहुल गांधी के विजन का दस्तावेज़ बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो युवा, महिला एवं किसान को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 April 2024 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story