लोकसभा चुनाव 2024: झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम हुए बागी, राजमहल सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम हुए बागी, राजमहल सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
झामुमो के बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेंब्रम ने पार्टी से बगावत कर दी है। उन्होंने झारखंड की राजमहल संसदीय सीट पर पार्टी प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। विजय हांसदा ने इस सीट पर वर्ष 2014 और 2019 में पार्टी प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी।

रांची, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। झामुमो के बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेंब्रम ने पार्टी से बगावत कर दी है। उन्होंने झारखंड की राजमहल संसदीय सीट पर पार्टी प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। विजय हांसदा ने इस सीट पर वर्ष 2014 और 2019 में पार्टी प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी।

लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि मैंने राजमहल में चेहरा बदलने की मांग की थी। लेकिन, पार्टी ने नजरअंदाज कर दिया। विजय हांसदा के प्रति राजमहल में जनता में नाराजगी है। लोबिन ने कहा कि वह झामुमो नहीं छोड़ेंगे। पार्टी कार्रवाई करेगी तो और बात है। इसके साथ ही लोबिन हेंब्रम ने अपनी जीत का दावा भी किया है। उन्होंने कहा कि राजमहल में विजय हांसदा की हार होगी। उनको दो बार जीत मिली, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।

लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि जनता से मैंने राय ली है। लोग मेरे समर्थन में हैं। मैंने कभी ये नहीं कहा था कि पार्टी मुझे उम्मीदवार बनाए। विधायक ने कहा कि मैंने हमेशा पार्टी से चुनावी मेनिफेस्टो में किया गया वादा निभाने को कहा। कभी किसी का विरोध नहीं किया। मैंने कहा कि ठोस स्थानीय और नियोजन नीति बननी चाहिए, लेकिन पार्टी ने ऐसा नहीं किया। स्पष्ट पेसा कानून नहीं बना। मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगा और पार्टी भी नहीं छोड़ूंगा। यदि पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करना चाहती है तो स्वागत है। ये मेरा आखिरी फैसला है।

बता दें कि मंगलवार की देर शाम झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राजमहल और सिंहभूम संसदीय सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान किया। राजमहल सीट पर पार्टी ने तीसरी बार विजय हांसदा को प्रत्याशी बनाया है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 April 2024 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story