लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर, राजनाथ 14 अप्रैल को जमुई में तो योगी 15 अप्रैल को नवादा में करेंगे रैली
पटना, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चार सीटों पर मतदान होना है। इन सीटों पर अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। फिलहाल सभी दलों का जोर इन्हीं सीटों पर है। बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गया जिले के गुरारू में एक जनसभा को संबोधित किया।
इस बीच भाजपा अब और जोर लगाने जा रही है। बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने बताया कि अगले 14 अप्रैल को 11 बजे राजनाथ सिंह जमुई पहुंचेंगे और एसकेएस मेमोरियल स्टेडियम में चुनाव प्रचार करेंगे। जबकि 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवादा आएंगे। सीएम योगी नवादा के अकबरपुर में उसी दिन एक रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 16 अप्रैल को फिर से बिहार आ रहे है। वे गया के गांधी मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
पहले चरण में बिहार की चार सीटों - औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा में चुनाव होने हैं। इनमें से नवादा और औरंगाबाद से भाजपा के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, गया से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और जमुई से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2024 9:01 PM IST