अपराध: जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
नोएडा, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने 21 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी।
सेक्टर-63 पुलिस ने ऋषि पाल सिंह को गिरफ्तार किया है। 6 दिसंबर 2023 को शिकायत की गई थी कि आरोपी सचिन भाटी और उसके साथ 16 अन्य लोगों ने जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के लिए कहा था। इसी का फायदा उठाकर ठगी की गई।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुल 16 आरोपी नामजद थे। जांच में और पांच आरोपियों के नाम सामने आए। अभी तक कुल 21 आरोपी मामले में नामजद हो चुके हैं। इसमें से चार आरोपी आकिल, इरशाद, तारीकत, नजाकत उर्फ भोला को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2024 9:22 PM IST