लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों को भाजपा जीतेगी दुष्यंत गौतम

उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों को भाजपा जीतेगी  दुष्यंत गौतम
हल्द्वानी भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम गुरुवार को मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मतदान में अब 8 दिन बाकी हैं, लिहाजा युद्ध स्तर पर सभी कार्यकर्ता और नेता घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं।

हल्द्वानी, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। हल्द्वानी भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम गुरुवार को मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मतदान में अब 8 दिन बाकी हैं, लिहाजा युद्ध स्तर पर सभी कार्यकर्ता और नेता घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में कई बड़ी चुनावी रैलियों का आयोजन किया जाएगा। लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों को जीतेगी।

दुष्यंत गौतम ने कहा कि उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज नेता आने वाले हैं।

गुरुवार को प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में कई कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिसमें भीमताल ब्लॉक प्रमुख गीता बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य हरीश बिष्ट समेत अन्य बड़े नेता शामिल थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 April 2024 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story