राजनीति: ओलावृष्टि प्रभावित किसानों के साथ सरकार मोहन यादव
भोपाल, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर ओलावृष्टि और बारिश हुई है। इससे खुले में रखी उपज को नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों को भरोसा दिया है कि सरकार उनके साथ है और मुआवजा भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि को लेकर प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी जिले में जनहानि, पशुहानि या किसी प्रकार का नुकसान होगा तो सरकार उसके प्रति गंभीर रहेगी। उसकी क्षतिपूर्ति करने के लिए मुआवजा दिया जाएगा, प्रदेश सरकार इसके लिए कृत संकल्पित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं को कवर्ड परिसर में रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। 80 प्रतिशत अनाज पहले से कवर्ड परिसर में है, लेकिन, जो ओपन में है, उसको भी सुरक्षित करने के निर्देश जारी किए हैं। गेहूं की जो फसल आ रही है, उसकी चमक कमजोर थी। किसी कारण से उनको खरीदने में कठिनाई आ रही थी। भारत सरकार ने निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि किसान को किसी प्रकार का कष्ट न आने दें। किसान के साथ सरकार खड़ी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 April 2024 7:00 PM IST