पर्यावरण: दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम, तेज हवा के साथ बारिश से मौसम हुआ सुहाना

दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम, तेज हवा के साथ बारिश से मौसम हुआ सुहाना
दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है। शनिवार को यहां अचानक मौसम बदल गया, जिसके बाद बारिश हुई।

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है। शनिवार को यहां अचानक मौसम बदल गया, जिसके बाद बारिश हुई।

शनिवार दोपहर से ही आसमान में बादल छाने लगे, जिसके बाद तेज बारिश की संभावना बनी। शाम होते-होते बारिश भी होने लगी, हालांकि ये ज्यादा देर तक नहीं चली।

अचानक मौसम बदलने से तापमान में भी गिरावट आई है, करीब 4 से 5 डिग्री तक तापमान में कमी आई है।

मौसम विभाग ने पहले बताया था कि उत्तर पश्चिम भारत में 13 और 14 अप्रैल को मध्यम से तीव्र तूफान के साथ तेज हवाएं, ओलावृष्टि, बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही मध्यम गति के तूफान की भी संभावना जताई गई थी।

मौसम विभाग ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के ऊपर बना हुआ है, जिसके बीच में एक ट्रफ है। इसके 13-15 अप्रैल के दौरान अरब सागर से उत्तर पश्चिम भारत में आने की संभावना है, जिससे चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बन गया है। इसका ट्रफ दक्षिण राजस्थान और इससे सटे उत्तरी गुजरात और नीचे उत्तरी ओडिशा तक बना हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश और मराठवाड़ा में कई जगहों पर ओले गिरे हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा 13 से 15 अप्रैल के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान में हो सकती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 April 2024 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story