लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड के श्रीनगर में कांग्रेस पर जमकर बरसे योगी

उत्तराखंड के श्रीनगर में कांग्रेस पर जमकर बरसे योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के एजेंडे को "स्वार्थ व देश के विघटन का" एजेंडा करार दिया।

श्रीनगर (उत्तराखंड), 14 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के एजेंडे को "स्वार्थ व देश के विघटन का" एजेंडा करार दिया।

उत्तराखंड के दो दिवसीय चुनावी दौरे के दूसरे दिन यूपी सीएम ने यहां एनआईटी मैदान में आयोजित रैली में कहा, "आज मुझे अपनी जन्मभूमि की लोकसभा सीट पर संवाद करने का मौका मिला है। यहां का संवाद मेरे लिए आत्म साक्षात्कार होता है। यहां के कण-कण में शंकर का वास है।"

उन्होंने कहा कि, माफिया और उपद्रवियों को इस लायक नही छोड़ेंगे कि वे उत्तराखंड में घुस सकें। भाजपा ने एक विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाने वाला संकल्प पत्र जारी किया है। कांग्रेस पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा कि, उसके "कार्यकाल को देखकर मन खिन्न होता था। उनका एजेंडा स्वार्थ व देश के विघटन का था"।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सौभाग्य है कि देश के पहले दोनों सीडीएस उत्तराखंड के पौड़ी जनपद की देन हैं। हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। आज तीन-चार ही जनपदों में नक्सलवाद है। तीसरे कार्यकाल में ये भी समाप्त हो जाएगा। उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा को उत्तराखंड से पांच कमल चाहिए।

वहीं, भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि श्रीनगर के गौरवान्वित हैं कि इस धरती में जन्मे एक संत ने देश के सबसे महत्वपूर्ण प्रांत उत्तर प्रदेश में सुशासन लाकर और अपराध, भ्रष्टाचार तथा अराजकता मिटाकर राज्य को प्रगति के पथ अग्रसर किया है।

उन्होंने कहा, "हम गौरवान्वित है कि इस धरती ने सनातन को और देश को एक ऐसा लाल दिया है जो सनातन का संकल्प और गरीब कल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य कर रहा है।" उन्होंने रैली में आये लोगों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि गढ़वाल की जनता मन बन चुकी है, 'अबकी बार 400 पार'।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 April 2024 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story