अन्य खेल: लीग विनर्स बनने के लिए मुम्बई सिटी और मोहन बागान सुपर जायंट में होगी वर्चस्व की जंग
कोलकाता, 14 अप्रैल (आईएएनएस) मोहन बागान सुपर जायंट और मुम्बई सिटी एफसी के बीच सोमवार को शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) यहां साल्ट लेक स्टेडियम में वर्चस्व की जंग होगी, जो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 का लीग विनर तय करेगी।
आइलैंडर्स ने अपने पिछले सभी पांच गेम जीते और 21 मैचों में 47 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर हैं। उनके ठीक पीछे मोहन बागान सुपर जायंट हैं, जिनके 21 मैचों में 45 अंक हैं। यहां जीत से मैरिनर्स के 48 अंक हो जाएंगे और वें आइलैंडर्स को पछाड़कर लीग विनर बन जाएंगे।
मैरिनर्स की हार से आइलैंडर्स पांच अंकों के अंतर से लीग विनर शील्ड उठा लेंगे। यहां तक कि एंटोनियो लोपेज हाबास के मैरिनर्स के लिए स्टैंडिंग में ड्रा खेलना भी हार के समान होगा।
लीग की स्थिति फिलहाल आईएसएल 2020-21 जैसी ही है। उस समय भी, लीग शील्ड के लिए लड़ाई लीग दौर के अंतिम दिन तक चली थी, जिसमें अपने तत्कालीन कोच सर्जियो लोबेरा की देखरेख में मुम्बई सिटी एफसी ने मौर्टाडा फॉल और बार्थोलोम्यू ओग्बेचे के पहले हाफ के गोलों के दम पर हबास के मैरिनर्स को 2-0 से हराया था। क्या मुम्बई सिटी एफसी इस साल वो कारनामा दोहराएगी, या हबास अपना बदला लेंगे?
क्या है दांव पर?
मोहन बागान सुपर जायंट :
मोहन बागान सुपर जायंट का प्रदर्शन आक्रमण के साथ डिफेंस में भी काफी अच्छा रहा है। मैरिनर्स ने अपने पिछले दो मैचों में क्लीन शीट रखी है। उन्होंने अपने पिछले पांच घरेलू मैचों में से प्रत्येक में गोल दागे हैं।
मोहन बागान सुपर जायंट (501) मौजूदा सीजन में विपक्षी बॉक्स में 500 प्लस टच लेने वाली दो टीमों में से एक है (एफसी गोवा - 591)। दो टच लेते ही मुम्बई सिटी एफसी (498) इस आंकड़े को छूने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। उपरोक्त तथ्य से स्पष्ट हैं कि यहां बराबरी का मुकाबला होने वाला है, जिसमें भरपूर आक्रामक अंदाज और रक्षात्मक अनुशासन दिखना तय है।
मुम्बई सिटी एफसी
मुम्बई सिटी एफसी मैरिनर्स के खिलाफ अपने पिछले आठ मैचों में अपराजित रही है, इन मुकाबलों में उन्होंने छह जीते हैं और दो ड्रा खेले हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि आइलैंडर्स ने मोहन बागान सुपर जायंट की आक्रामकता पर नकेल कस रखी है। उदाहरण के लिए, मुम्बई सिटी एफसी ने अपने पिछले पांच अवे मैचों में चार क्लीन शीट रखी हैं।
मोहन बागान सुपर जायंट के पास लिस्टन कोलासो और मनवीर सिंह जैसे तेज-तर्रार विंगर हैं, जो दोनों छोरों से अपने क्रॉस के साथ घातक हो सकते हैं। हालांकि, आइलैंडर्स ने इस सीजन में केवल एक बार क्रॉस से गोल खाया है, जो सभी टीमों में सबसे कम है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 April 2024 7:50 PM IST