अंतरराष्ट्रीय: हाइड्रोजन तकनीक के सहयोग का मुझ पर गहरा प्रभाव जर्मन चांसलर
बीजिंग, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने बताया कि हाइड्रोजन तकनीक में जर्मन और चीनी उद्यमों के सहयोग से उन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। जर्मनी जर्मनी-चीन मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान बरकरार रखकर द्विपक्षीय सहयोग नयी मंजिल पर पहुंचाने के लिए उत्सुक है।
स्कोल्ज ने दक्षिण पश्चिमी चीन के छोंगछिंग शहर पहुंचकर चीन की औपचारिक यात्रा शुरू की। उन्होंने चीन-जर्मनी संयुक्त पूंजी वाले उद्यम और चीन-जर्मनी जल निगरानी परियोजना का दौरा किया और संबंधित उद्यम व संस्था के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।
स्कोल्ज सबसे पहले बोस्च हाइड्रोजन पावरट्रेन सिस्टम (छोंगछिंग) लिमिटेड कंपनी आये। उन्होंने इस कंपनी से विकसित हाइड्रोजन पावर उत्पाद और हाइड्रोजन फ्यूल सेल देखा और कर्मचारियों के परिचय सुने।
उन्होंने बोस्च की तकनीकी प्रगति और इस कारखाने के निर्माण की गति पर खुशी जतायी। उन्होंने कहा कि तकनीकी और आर्थिक क्षेत्र में जर्मनी और छोंगछिंग के बीच सहयोग चलता है। जर्मनी उद्यमों को यहां उच्च स्तरीय समर्थन मिला है। वे बहुत संतुष्ट हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 April 2024 6:22 PM IST