लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा ने चुनाव आयोग से की मांग, पश्चिम बंगाल में हिंसा करने पर हो कठोर कार्रवाई

भाजपा ने चुनाव आयोग से की मांग, पश्चिम बंगाल में हिंसा करने पर हो कठोर कार्रवाई
पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा की आशंका को लेकर भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की।

नई दिल्‍ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा की आशंका को लेकर भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से कहा कि पश्चिम बंगाल में ऐसा वातावरण तैयार किया जाना चाहिए, जहां करोड़ मतदाता भय मुक्त, स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से वोट डाल सकें।

भाजपा महासचिव तरुण चुघ के मुताबिक उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग को एक लिखित शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को यह विश्वास होना चाहिए कि वहां मई 2022 की पुनरावृति नहीं होगी। आपराधिक घटनाएं नहीं होगी।

भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी पार्टी के कार्यकर्ता वोटर को धमकाने का काम कर रहे हैं। टीएमसी नेता ममता बनर्जी मुख्यमंत्री होने के नाते नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन, वह स्वयं 'खेला होबे' की संस्कृति की धमकियां खुलेआम दे रही हैं।

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वे चुनाव आयोग के पास अपील लेकर गए थे कि पश्चिम बंगाल में वोटर्स की रक्षा, सुरक्षा और स्वतंत्रता सुनिश्चित की जाए।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि हमारे शिष्टमंडल ने ये सारी चिंताएं चुनाव आयोग के सामने रखी है। चुनाव आयोग ने इनकी जांच और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 April 2024 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story