लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस के चरित्र में नहीं दिखती सनातन की झलक मोहन यादव

मैनपुरी, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के साथ मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके चरित्र में ही सनातन धर्म की झलक नहीं दिखती है। वे तो हमेशा से सनातन धर्म के विरोधी ही रहे हैं।
उन्होंने कहा कि श्रीरामलला 500 वर्षों तक खुले आसमान के नीचे बैठे रहे। कांग्रेस श्रीराम के मंदिर निर्माण में हमेशा अड़ंगा लगाती रही। हिंदू-मुसलमान को लड़ाती रही, ताकि मंदिर का निर्माण नहीं हो। कांग्रेस पार्टी मंदिर के नाम पर वर्षों तक वोट मांगती रही। लेकिन, इसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार ने मुमकिन करके दिखाया है। अयोध्या में मंदिर का निर्माण कराकर भगवान को गर्भगृह में विराजमान कराया। अब वह गर्भगृह में मुस्कुरा रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो अयोध्या से लेकर अरब तक मंदिरों का निर्माण हो गया है।
उन्होंने कहा कि लोग कुर्सी के चक्कर में पागल हो जाते हैं। एक ही घर में एक ही खानदान को सारे पद मिल जाए, लेकिन, यह भाजपा है। यहां पर जिसमें योग्यता होगी, क्षमता होगी, वह पद पाएगा। यहां पर एक छोटा सा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बनता है, मुख्यमंत्री बनता है और कई अहम पदों पर पहुंचता है।
मोहन यादव ने आगे कहा कि मैं राम और कृष्ण की धरती पर बोल रहा हूं। कांग्रेस चाहती तो ये श्रेय ले सकती थी, लेकिन, उनके चरित्र में ही सनातन धर्म की झलक नहीं दिखती है। इस बार का चुनाव भी रामद्रोहियों और राम के पक्षधरों के बीच है। आज भारत को पूरी दुनिया अलग नजरिए से देख रही है। पूरी दुनिया में भारत को एक नई पहचान हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने दी है।
उन्होंने आगे कहा कि आज मैं जिस धरती पर खड़ा हूं, ये श्रीराम और श्रीकृष्ण की धरती है। श्रीराम ने 17 लाख साल पहले और श्रीकृष्ण ने 5,000 वर्ष पहले सच्चाई और मानवता की लड़ाई लड़ी थी। भगवान श्रीराम ने रावण और श्रीकृष्ण ने कंस के अत्याचारों से मुक्त कराया था। अब हमारे देश में प्रधानमंत्री मोदी भी सच्चाई, मानवता की लड़ाई लड़ रहे हैं और वे भी इस घमंडिया गठबंधन के अत्याचारों से देश को मुक्त करा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 April 2024 8:34 PM IST