किताबें: फायुआन मंदिर में काव्य मेला शुरू
बीजिंग, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। विश्व प्रसिद्ध नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर की चीन यात्रा की सौवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पेइचिंग के शीछंग ज़िले स्थित फायुआन मंदिर में बुधवार को काव्य मेला शुरू हुआ।
सीपीसी की केंद्रीय समिति के प्रचार-प्रसार विभाग के उप प्रमुख, चाइना मीडिया ग्रुप के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने मेले में भाग लिया और प्रसिद्ध चीनी कवि शू थिंग, चीनी लेखक संघ की काव्य समिति के प्रमुख चीती माच्या, चीनी कविता समाज के प्रमुख चो वनचांग आदि मेहमानों के साथ चीनी कविता का वैश्विक संग्रह कार्यक्रम लॉन्च किया।
इस मौके पर शीछंग ज़िले के प्रमुख सुन श्वो ने कहा कि सौ साल पहले भारतीय कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर ने मशहूर चीनी लेखक श्यू चीमो और लिन ह्वीयिन के साथ फायुआन मंदिर का दौरा किया था। विश्व साहित्य के इतिहास में इस अच्छी कहानी को याद करने के लिए वर्तमान काव्य मेला शुरू हुआ। इसका उद्देश्य कविता के ज़रिये विश्व सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीख का मंच बनाना है।
कार्यक्रम में शू चीमो के पोते शू शानचंग ने शू चीमो की कविता पढ़ी। रवीन्द्रनाथ टैगोर के वंशज नर्तक सूरज टैगोर ने नृत्य किया। बताया जाता है कि फायुआन मंदिर के काव्य मेले का सैकड़ों वर्षों का इतिहास है। मेले के दौरान काव्य आदान-प्रदान और सिटी वॉक आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 April 2024 7:16 PM IST