आईपीएल 2024: लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

लखनऊ, 19 अप्रैल (आईएएनएस) लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल के 34वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच अच्छी नज़र आ रही है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने कोई बड़ी गलती नहीं की है और अब तक के सीज़न में सबसे बड़ी सीख यही मिली है कि मैच को चरणों में जीतना होगा। उन्होंने कहा कि अभी भी आधा सफर करना बाक़ी है और वह कोशिश करते हैं कि जितना संभव हो टीम में अच्छा माहौल बनाया जा सके ताकि खिलाड़ी खेल का आनंद उठा सकें। एक बदलाव है टीम में, जोसेफ बाहर हैं और उनकी जगह पर मैट हेनरी आए हैं।

चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करते हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह इस पिच को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम की कोशिश यही है कि प्रदर्शन में जितनी निरंतरता संभव हो उसे कायम रखा

जा सके।

टीमें :

चेन्नई : ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, समीर रिज़वी, तुषार देशपांडे

इंपैक्ट सब : समीर रिज़वी, निशांत सिंधु, शार्दुल ठाकुर, मिचेल सैंटनर, निशांत सिंधु

लखनऊ : क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, आयुष बदौनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मैट हेनरी, मोहसिन ख़ान, यश ठाकुर

इंपैक्ट सब : अरशद ख़ान, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युधवीर सिंह

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 April 2024 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story