अपराध: दिल्ली के पांडव नगर में घर के अंदर लहूलुहान मिली मां, बेटा-बेटी के शव बरामद, पिता लापता
नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात हुई है, जिसमें एक घर के अंदर एक महिला लहूलुहान और दो बच्चे मृत अवस्था में मिले हैं और उनके पिता लापता हैं। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल, पुलिस को कॉल करने वाले ने बताया था कि शशि गार्डन के रहने वाले 42 साल के श्याम जी नामक उनका भाई लापता है और उनके घर पर कल से ताला लगा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक बंद घर के अंदर एक 15 साल के लड़के और एक 9 साल की लड़की की लाश मिली है। इस घर में बच्चों की मां गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों का पिता फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
शुरुआती जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही घर में मौजूद घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पूर्वी दिल्ली डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया है कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे एक पीसीआर कॉल मिली और फोन करने वाले ने बताया कि उसका भाई कल से लापता है और उसके घर पर ताला लगा हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि घर के अंदर तीन लोग घायल स्थिति में थे। महिला की उम्र करीब 38-40 साल है और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। दो बच्चे भी मिले, जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। फरार व्यक्ति की तलाश जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 April 2024 8:16 PM IST