लोकसभा चुनाव 2024: तुष्टिकरण में बंगाल से आगे निकलना चाहती है कर्नाटक सरकार गिरिराज सिंह

तुष्टिकरण में बंगाल से आगे निकलना चाहती है कर्नाटक सरकार गिरिराज सिंह
कर्नाटक में कॉलेज कैंपस में हिंदू छात्रा की मुस्लिम युवक द्वारा चाकू से हत्या मामले में सियायत गर्मा गई है। इस मामले को लेकर बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

बेगूसराय, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक में कॉलेज कैंपस में हिंदू छात्रा की मुस्लिम युवक द्वारा चाकू से हत्या मामले में सियायत गर्मा गई है। इस मामले को लेकर बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

फैयाज नाम के मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू लड़की को चाकू से गोदने की घटना को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि कर्नाटक सरकार बंगाल से आगे निकलना चाहती है। कर्नाटक में तुष्टिकरण की शुरुआत हो गई है। हर लोग बंगाल का नकल कर रहे हैं, कर्नाटक सरकार बंगाल से बढ़ना चाहती है। तुष्टीकरण के कारण ही उन लड़कियों को चाकू से गोद दिया, वहां की सरकार मूकदर्शक बनी है। ममता बनर्जी के राज्य में यह सब होते रहा है, अब कर्नाटक बंगाल से बढ़ना चाहता है, जिसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लालू यादव के परिवारवाद पर सवाल उठाने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश जी लालू जी के छोटे भाई हैं और राज्य के मुख्यमंत्री हैं। लालू जी पूर्व मुख्यमंत्री थे, अब तो इस नसीहत पर लालू जी चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते हैं। जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी है।

तेजस्वी यादव के बयान कि हम कलम बांटते हैं और भाजपा वाले तलवार बाटते हैं पर गिरिराज सिंह ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि सब लोग जानते हैं तेजस्वी यादव के चरवाहा विद्यालय में क्या बांटा गया। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास और विरासत को लेकर चलती है। हमारी विरासत शिक्षा से भरी हुई है, इसलिए मुझे उनसे ज्ञान लेने की जरूरत जरूरत नहीं है, वह ज्ञान ना दें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 April 2024 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story