लोकसभा चुनाव 2024: गठबंधन को जमीन पर उतारने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे 'आप' के पास

गठबंधन को जमीन पर उतारने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे आप के पास
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के बीच जमीनी स्तर पर मीटिंग शुरू हो गई है। सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल ने दिल्ली के खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन से मुलाकात की।

नई दिल्‍ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के बीच जमीनी स्तर पर मीटिंग शुरू हो गई है। सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल ने दिल्ली के खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन से मुलाकात की।

इमरान हुसैन चांदनी चौक लोकसभा के अंतर्गत आने वाली बल्लीमारान विधानसभा से विधायक हैं। दोनों नेताओं का कहना है कि चांदनी चौक लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए आपसी सहयोग पर विस्तृत चर्चा की गई। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच सीटों का गठबंधन है।

इस गठबंधन के तहत आप चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने जिन तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, उनमें चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली शामिल है।

बल्लीमारान के विधायक एवं मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूती से दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। जिस प्रकार से अरविंद केजरीवाल की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और बिजली के क्षेत्र में काम किया है, इससे दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है।

इमरान हुसैन ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने भले ही अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया है। लेकिन, अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के दिलों-दिमाग में बसते हैं। जैसा कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल तीन बार चांदनी चौक लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और जनसेवक के रूप में उनके द्वारा किए गए कार्यों की लोग आज भी प्रशंसा करते हैं।

इमरान हुसैन ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली की जनता को 24 घंटे मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी दिया, स्कूल और अस्पतालों को बेहतर किया। महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की। बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा शुरू करवाया, इसके साथ ही इस बार के बजट में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने की घोषणा की, जिससे घबराकर केंद्र सरकार ने उन्हें झूठे मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने का जवाब अपने दिल्ली की जनता वोट से देगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 April 2024 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story