लोकसभा चुनाव 2024: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने उजियारपुर से नामांकन दाखिल किया
समस्तीपुर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर से एनडीए समर्थित भाजपा के प्रत्याशी नित्यानंद राय ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, जदयू के विजय चौधरी, लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान सहित एनडीए के कई नेता उपस्थित रहे।
नामांकन पत्र भरने के बाद उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से बीते 10 वर्षों से उजियारपुर क्षेत्र की जनता की सेवा एवं विकास करने का सौभाग्य मिला है, जिसमें उजियारपुर का रिकॉर्ड विकास हुआ है।
उन्होंने कहा कि यहां का सर्वांगीण विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि पूरे देश और बिहार सहित उजियारपुर की जनता भी विकसित भारत, विकसित बिहार, विकसित उजियारपुर के संकल्प को पूरा करने के लिए फिर से मोदी सरकार बनाने में अपना योगदान देने जा रही है।
उजियारपुर में चौथे चरण के तहत 13 मई को चुनाव होना है। यहां मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है। महागठबंधन की ओर से राजद के नेता आलोक कुमार मेहता को उम्मीदवार बनाया गया है।
पिछले चुनाव में भाजपा के नित्यानंद राय ने महागठबंधन के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को पराजित किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2024 6:43 PM IST