अन्य खेल: नरसिंह यादव भारतीय कुश्ती संघ के एथलीट आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

नरसिंह यादव भारतीय कुश्ती संघ के एथलीट आयोग के अध्यक्ष नियुक्त
फेडरेशन कप का आयोजन 24 से 26 अप्रैल तक एम्फी थिएटर ग्राउंड, वाराणसी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के दौरान आज एथलीट कमीशन का चुनाव कराया गया। चुनाव में 25 राज्यों के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नरसिंह यादव को एथलीट आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस) यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के निर्देश पर भारतीय एथलीट आयोग का चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ। फेडरेशन कप का आयोजन 24 से 26 अप्रैल तक एम्फी थिएटर ग्राउंड, वाराणसी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के दौरान आज एथलीट कमीशन का चुनाव कराया गया। चुनाव में 25 राज्यों के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नरसिंह यादव को एथलीट आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

उद्घाटन 24 अप्रैल बुधवार को औघड़ गुरुपद संभव राम ने किया। पहले दिन 24 अप्रैल को फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा हुई। दूसरे दिन 25 अप्रैल को महिला पहलवानों की प्रतियोगिता होगी। अंतिम दिन 26 अप्रैल को ग्रीको रोमन कुश्ती में पहलवान दमखम दिखाएंगे। इन स्पर्धाओं में 25 राज्यों के 350 पुरुष तथा 150 महिला पहलवान सहभागिता कर रहे है। इनके अलावा स्पर्धा में 100 कोच, रेफरी और फिजियोथेरेपिस्ट भी शामिल हुए।

नरसिंह यादव ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत के लिए पदक जीता है। उन्होंने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था, ट्रिपल महाराष्ट्र केसरी, भारतीय कुश्ती में एक खिताब उनके नाम है। वह 2011, 2012 और 2013 में लगातार 3 बार महाराष्ट्र केसरी का खिताब जीतने वाले पहले पहलवान हैं। कुश्ती में उनके योगदान के लिए उन्हें 2012 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 April 2024 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story