अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने विश्व स्तरीय सैन्य चिकित्सा विश्वविद्यालय के निर्माण पर बल दिया

शी चिनफिंग ने विश्व स्तरीय सैन्य चिकित्सा विश्वविद्यालय के निर्माण पर बल दिया
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में छोंगछिंग में स्थित आर्मी मेडिकल यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करते समय बल दिया कि हमें युद्ध मैदान, सेना और भविष्य के उन्मुख विश्व स्तरीय सैन्य चिकित्सा विश्वविद्यालय के निर्माण करने की कोशिश करनी चाहिए।

बीजिंग, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में छोंगछिंग में स्थित आर्मी मेडिकल यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करते समय बल दिया कि हमें युद्ध मैदान, सेना और भविष्य के उन्मुख विश्व स्तरीय सैन्य चिकित्सा विश्वविद्यालय के निर्माण करने की कोशिश करनी चाहिए।

बता दें कि आर्मी मेडिकल यूनिवर्सिटी की गौरवपूर्ण परंपरा है। पठारीय सैन्य चिकित्सा, वार सर्जरी, बर्न चिकित्सा उनकी विशेषता और बढ़त है। वर्ष 2017 में पुनर्गठित होने के बाद उसने सैन्य संघर्ष की चिकित्सा गारंटी और कोविड-19 महामारी की रोकथाम समेत कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए हैं।

शी चिनफिंग ने इस यूनिवर्सिटी की आम स्थिति और युद्ध मैदान के चिकित्सा बचाव संबंधी प्रमुख विषयों की स्थिति जानी और संबंधित उपकरणों और प्रदर्शन देखा। उन्होंने इस यूनिवर्सिटी के अफसरों और सैनिकों के प्रतिनिधियों से भेंट की और उनके साथ सामूहिक फोटो खिंचवाये।

शी चिनफिंग ने बल दिया कि आर्मी मेडिकल यूनिवर्सिटी चिकित्सा वर्ग में उच्च शिक्षा संस्था है और पूरी सेना की चिकित्सा शक्ति व्यवस्था का एक अहम भाग भी है। चिकित्सक अनुसंधान व सृजन को बढ़ाकर सैन्य चिकित्सा की चोटी पर अभियान चलाना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 April 2024 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story