आपदा: बिहार मोतिहारी में आग का कहर, तीन बच्चों की मौत

बिहार  मोतिहारी में आग का कहर,  तीन बच्चों की मौत
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को घर में लगी आग से तीन बच्चों की मौत हो गई।

मोतिहारी, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को घर में लगी आग से तीन बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, गोरगांवा गांव में घर के चूल्हे की चिंगारी से पहले एक घर में आग लगी। इसके बाद हवा तेज होने के कारण आग ने दूसरे घरों के अलावा खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण घर में सो रहे शंभू राम के तीन पुत्रों विशाल कुमार, छोटू कुमार और बिट्टू कुमार की झुलसने से मौत हो गई। सभी की उम्र 10 साल से कम बताई जा रही है।

अग्निशमन पदाधिकारी तृप्ति सिंह ने बताया कि चूल्हे में खाना बनाने के बाद चिंगारी से आग लगी। पछुआ हवा तेज होने के कारण आग कई अन्य घरों तक फैल गई। उन्होंने बताया कि करीब 25 से 26 घरों में आग लगी है। आग पर काबू पा लिया गया है।

यह राज्य में आग की आज दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले पटना के एक होटल में लगी आग में छह लोगों की मौत हो गई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 April 2024 4:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story