लोकसभा चुनाव 2024: चारधाम यात्रा सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक, तैयारियों को लेकर दिए अहम निर्देश

चारधाम यात्रा  सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक, तैयारियों को लेकर दिए अहम निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में 10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की।

देहरादून, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में 10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को समय पर सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए। यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्गों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों के सचिव यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव को साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने के भी निर्देश दिए। यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डीजीपी को भी चारधाम यात्रा से पूर्व स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए गए। बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्ग पर जगह-जगह प्राइवेट हेल्थकेयर टेस्टिंग किट की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने बैठक में कहा कि चारधाम यात्रा देश और दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। हमें ये प्रयास करना है कि देवभूमि का अच्छा संदेश देश और दुनिया तक जाए। इसके अलावा यात्रा मार्गों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने की भी हिदायत अधिकारियों को दी। यात्रा में श्रद्धालुओं को मौसम से संबंधित जानकारी, यातायात प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी समय पर प्राप्त हो, इसके लिए सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग करने को कहा। होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे में चारधाम यात्रा से संबंधित निर्देशिका विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध कराने की भी हिदायत दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 April 2024 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story