लोकसभा चुनाव 2024: नैनीताल के पाइंस के जंगलों में लगी भयानक आग
नैनीताल, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को नैनीताल के पाइंस के जंगलों में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इस आग में जंगल के बड़े हिस्से के साथ ही आईटीआई भवन भी आंशिक रूप से जल गया है।
नैनीताल में लड़ियाकांटा का जंगल भी आग की चपेट में आकर जल गया है। जंगल में आग देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल और वन विभाग को दी।
इसके बाद दमकल विभाग की टीम जंगल में लगी आग बुझाने पहुंची। पाइंस के जंगलों में आग लगने से आईटीआई का सालों पुराने भवन का एक हिस्सा बुरी तरह जल गया है।
जंगल की आग के धुएं से गाड़ी चलाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तेज हवा के चलते दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों की सूचना देने के बाद भी आग बुझाने के लिए वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी समय पर नहीं आए, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल में आग लगने के बावजूद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी और अधिकारी समय से मौके पर नहीं पहुंचा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2024 9:17 PM IST