राजनीति: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर पार्टी की जीत का किया दावा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर पार्टी की जीत का किया दावा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे सीपी जोशी ने दावा किया कि प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत होगी व नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

चित्तौड़गढ़, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे सीपी जोशी ने दावा किया कि प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत होगी व नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद शनिवार को चुनाव कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं से मिले। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने इसके लिए प्रदेश की जनता का आभार जताया।

उन्होेंने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेश में कम मतदान हुआ, इसका प्रमुख कारण कांग्रेस के प्रति आमजन की उदासीनता रही। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी सेना का सेनापति अगर मैदान छोड़ कर भाग जाए तो उस सेना का क्या होगा। प्रदेश में कांग्रेस की हालत यह थी कि उनके नेताओं को पकड़-पकड़ टिकट दिए जा रहे थे, लेकिन फिर भी कई नेताओं ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।

भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता को सिर्फ भाजपा की नीतियों और नरेंद्र मोदी पर विश्वास है। वहीं, उन्होंने उनका विरोध करने वालों पर बिना नाम लिए हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों ने हवाओं का रुख बदलने का प्रयास किया। लेकिन पार्टी का कार्यकर्ता, जब पार्टी के कार्य में लग जाता है, तो तमाम हथकंडे विफल हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि नामांकन के पहले दिन से ही मैं कहता रहा हूं कि जिस दिन सीपी जोशी पर अंगुली उठ जाएगी, उस दिन मैं राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि अब तो चुनाव संपन्न हो चुके हैं, अब तो सामने आ जाओ।

जोशी ने कहा कि मोदी सरकार रामराज्य की कल्पना के साथ काम कर रही है। अब अकबर महान नहीं कहेंगे। कांग्रेस ने देश को तोड़ने वाले काम किए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 April 2024 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story