कूटनीति: फिलिस्तीनी गुटों ने बीजिंग में की सकारात्मक बातचीत चीन
बीजिंग, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। फिलिस्तीनी नेशनल लिबरेशन मूवमेंट (फतह) और इस्लामिक रेजिस्टेंस मूवमेंट (हमास) के प्रतिनिधि हाल ही में अंतर-फिलिस्तीनी सुलह को बढ़ावा देने के लिए गहन और स्पष्ट बातचीत के लिए बीजिंग आए और सकारात्मक प्रगति हासिल की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने मंगलवार को संबंधित सवालों के जवाब में दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि दोनों पक्षों ने बातचीत और परामर्श के माध्यम से सुलह हासिल करने के लिए पूरी तरह से अपनी राजनीतिक इच्छा व्यक्त की और कई मुद्दों पर चर्चा की तथा सकारात्मक प्रगति की।
उन्होंने कहा कि वे इस बातचीत प्रक्रिया को जारी रखने और फ़िलिस्तीनी एकता को जल्द साकार करने के लिए प्रयास करने पर सहमत हुए। दोनों पक्ष फिलिस्तीनी लोगों के वैध राष्ट्रीय अधिकारों को बहाल करने के उचित कारण के लिए चीन के दृढ़ समर्थन की अत्यधिक सराहना करते हैं और फिलिस्तीन की आंतरिक एकता को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए चीन को धन्यवाद दिया और बातचीत के अगले चरण पर सहमति जताई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 April 2024 7:35 PM IST