आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: लखनऊ में सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत
लखनऊ, 1 मई (आईएएनएस)। लखनऊ में बुधवार को सीवर लाइन की सफाई कर रहे दो कर्मचारियों की मौत हो गई। दोनों को बेहोशी की हालत में सीवर से निकाला गया था।
बताया गया है कि लगभग दो घंटे तक दोनों मजदूर सीवर में ही पड़े रहे, लेकिन उन्हें मदद नहीं मिल पाई।
ये मामला लखनऊ के वजीरगंज थाने के रेजीडेंसी के सामने का है।
किसी तरह उन्हें बाहर निकालकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक दोनों बाप-बेटे थे और सीतापुर के शाह जलालपुर के रहने वाले थे।
दोनों कर्मचारियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 May 2024 7:21 PM IST