फ़ुटबॉल: शास्त्री और यूनाइटेड भारत सुपर सिक्स के करीब

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस) गौतम और प्लेयर ऑफ द मैच दीपू एल्सन के शानदार गोलों की मदद से शास्त्री एफसी ने अजमल एफसी को 2-0 से हरा कर डीएसए सीनियर डिवीजन लीग के सुपर सिक्स में पहुंचने की मजबूत दावेदारी पेश की।
दिन के दूसरे मैच में भारत यूनाइटेड ने जगुआर फुटबाल क्लब पर चार गोलों से एकतरफा जीत दर्ज की। विजेता के लिए सिंगसिट ने दो और मोहम्मद एजाज और सनिक मुर्मू ने एक एक गोल किया।
आज यहां विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर खेले गए तेज रफ्तार मुकाबले में शास्त्री ने अधिकांश समय दबदबा बनाए रखा लेकिन तेज हवा के चलते ज्यादा गोल नहीं निकल पाए।
शास्त्री और अजमल के मध्य खेला गया मैच उतार चढ़ाव वाला रहा। फर्क सिर्फ इतना था कि विजेता टीम के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों गौतम, मानचंद और बोनिसन ने बेहतर तालमेल से खेलते हुए मौके जुटाए। आज की जीत के साथ शास्त्री के आठ मैचों में 14 और अजमल ने 11 अंक हो गए हैं।
अंक तालिका में निचले स्थान पर चल रहे जगुआर ने एक और खराब मैच खेला और यूनाइटेड भारत को हावी होने का मौका दे दिया। विजेता टीम ने सात मैचों में 14 अंक जुटा लिए हैं जबकि जगुआर के अभी दो ही अंक हैं।
--आईएनएस
आरआर/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 May 2024 6:35 PM IST