लोकसभा चुनाव 2024: दक्षिण दिल्ली और चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन

दक्षिण दिल्ली और चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन
लोकसभा चुनाव के लिए नई दिल्ली की चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल और दक्षिण दिल्ली से रामबीर सिंह बिधूड़ी ने अपना-अपना नामांकन शुक्रवार को दाखिल किया।

नई दिल्‍ली, 3 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के लिए नई दिल्ली की चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल और दक्षिण दिल्ली से रामबीर सिंह बिधूड़ी ने अपना-अपना नामांकन शुक्रवार को दाखिल किया।

प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और वर्तमान सांसद डॉ. हर्षवर्धन मौजूद रहे। वहीं, दक्षिण दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामबीर सिंह बिधूड़ी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कई अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

खंडेलवाल ने अपने प्रस्तावकों के साथ अलीपुर चुनाव कार्यालय जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले खंडेलवाल ने चांदनी चौक के प्रसिद्ध प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में दर्शन किया और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया।

इस दौरान खंडेलवाल ने कहा कि मैंने दो दिन पूर्व चांदनी चौक के नागरिकों और व्यापारियों के प्रति अपना 'संकल्प पत्र 2024' जारी किया है। मैं इसमें किए सभी संकल्प 2027 तक पूर्ण करूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने जा रहे हैं। चांदनी चौक की जनता के साथ हम उनकी आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे। मैं कल भी कार्यकर्ता था, आज भी हूं और कल भी रहूंगा। मोदी सरकार ने पिछले दस सालों में जो विकास की लकीर खींची है, उसका कोई तुलना नहीं है और उसी के भरोसे हम तीसरी बार सरकार बनाएंगे।

वहीं, चांदनी चौक से वर्तमान सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भाजपा संगठन आधारित पार्टी है। हमारे कार्यकर्ता परिवार, व्यक्ति के लिए नहीं संगठन के लिए काम करते हैं। हर प्रत्याशी संगठन का प्रतीक होता है। हम सब भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल को जिताने का काम करें।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इंडी गठबंधन है या नहीं, अभी तो वह ही नहीं समझ आया है क्योंकि पंजाब में एक-दूसरे को पूरी तरह से गाली देते हैं और दिल्ली में सीट एडजस्टमेंट की बात कर रहे हैं। यह गठबंधन लोगों को सिर्फ गुमराह करने के लिए बना है क्योंकि न ही इसका कोई विकास का ध्येय है और न ही कोई विचार।

गोयल ने कहा कि गलत वीडियो और फेक नैरेटिव के अलावा इंडी गठबंधन के पास देश को देने के लिए कुछ नहीं है। न ही कोई सोच है और न ही कोई मार्ग, जिससे भारत का विकास हो सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 May 2024 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story